स्मार्ट मीटर को लेकर पांवटा संयुक्त किसान मोर्चा और बिजली विभाग के अधिकारियों की हुई बैठक, हुआ ये अहम निर्णय

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-08-2025

 पांवटा  संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी,अधिशाषी अभियंता बिजली विभाग के निमंत्रण पर  स्मार्ट मीटर व ओवर बिलों पर वार्ता के लिए विद्युत बोर्ड कार्यालय पहुंचे। संयुक्त मोर्चा की ओर से संयोजक सरदार तरसेम सिंह सगी, सह संयोजक गुरविंदर सिंह गोपी, मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह, गुलजार सिंह, भूपिंदर सिंह, दारा सिंह, हरबंस सिंह, ओम प्रकाश, हरजीत सिंह फौजी, तरन सिंह, रणदीप कौर, सतिंदर कौर मौजूद रहे।

बिजली विभाग की और से वार्ता में  अधिशाषी अभियंता अंशुल ठाकुर, सहायक अभियंता अरुणदीप सिंह , गुरुदत्त चौहान, सुमित चौधरी, कनिष्ठ अभियंता मुकेश ठाकुर, अमित कुमार व अमन यादव ने चर्चा में भाग लिया।

गुरविंदर सिंह गोपी ने जानकारी देते हुए  बताया कि बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। बैठक में एक पत्र जिस पर जनता को स्मार्ट मीटर के लगने से आ रही समस्याओं को विस्तार लिख कर व साथ में ओवर बिलों को प्रतियां सौंपी। जिस पर अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया कि सभी ओवर बिलों की जांच की जाएगी। यदि बिल में गलती पाई जाती है तो बिल ठीक कर दिए जाएंगे।

 

सभी SDO को तुरंत बाकी भी जो बिल ठीक करवाने उपमंडल स्तर पर पहुंचता है, उनको सहानुभूति पूर्वक व प्राथमिकता के आधार पर ठीक करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर को लगाना बंद नहीं कर सकते, बाकी सभी समस्याएं जो वो कर सकते है वो आपकी सभी मांगे पूरी करने की हर संभव कोशिश होगी।

बैठक में आम जनता को जागरूक करने की बात पर सहमति बनी है कि 2 सितंबर 2025 को जो जनता अपना रोष प्रकट करने आ रही है,  उस दिन उनकी सभी समस्याएं सुनी जाएंगी व हर संभव समाधान किया जाएगा बाकी समस्याएं और ज्ञापन उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed