रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-08-2025
हिमाचल के जिला ऊना में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां पर प्राथमिक स्कूल अबादा बराना भूस्खलन की चपेट में आ गया। स्कूल के पीछे जब भूस्खलन हुआ तो उस वक्त अंदर चार शिक्षक भी मौजूद थे । हाल ये हुआ कि मलबा दीवारों को तोड़कर अंदर कमरे में पहुंच गया और स्कूल में मौजूद शिक्षक बाल-बाल बच गए। वे सभी जान बचाकर बाहर की ओर भागे।
वैसे तो आज स्कूल में छुट्टी दे दी गई थी। यदि बच्चे स्कूल में होते तो बड़ा नुकसान हो सकता था। हाल ये है कि कमरे में तीन से चार फीट तक मलबा भर गया है। जाहिर है प्रदेश के अधिकांश स्कूल भवन जर्जर हालत में चल रहे हैं। ऐसे में मलबा गिरने से स्कूल भवन को भी खतरा है और स्कूल खुलने पर बच्चे अंदर पढ़ाई कैसे कर पाएंगे।