पुलिस ने 5 अत्याधुनिक 9 एमएम ग्लॉक पिस्टल सहित एक व्यक्ति को किया  गिरफ्तार: डीजीपी गौरव यादव

रिपब्लिक भारत न्यूज़  26-08-2025

कुमार सोनी, अमृतसर

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए जारी अभियान के दौरान अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक आरोपी को पाँच अति-आधुनिक 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल व चार मैगज़ीन सहित गिरफ्तार कर सीमा पार से हथियारों की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यह जानकारी आज यहाँ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), पंजाब गौरव यादव ने दी।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अमित सिंह के रूप में हुई है, जो अमृतसर के गुरु की वडाली, छेहरटा का निवासी है। हथियार बरामद करने के अलावा पुलिस टीमों ने उसका काले रंग का हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया है जिसका प्रयोग वह खेप पहुँचाने के लिए करता था डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी अपने साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ़ गिन्नी के माध्यम से पाकिस्तान आधारित तस्करों के संपर्क में था, जो राज्य में शांति और सद्भावना को भंग करने के लिए हथियारों की खेप भेजते थे।

डीजीपी ने कहा कि इस गिरफ्तारी और बरामदगी ने हथियारों की तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करने और क्षेत्र में एक बड़े अपराध को टालने में मदद की है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियाँ और बरामदगियाँ होने की उम्मीद है।


पुलिस आयुक्त अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि भरोसेमंद जानकारी पर कार्रवाई करते हुए डीसीपी डिटेक्टिव रविंदरपाल सिंह, एडीसीपी-2 हरपाल सिंह और एसीपी पश्चिमी शिवदर्शन सिंह की निगरानी में थाना छैहरटा की पुलिस टीम ने गुप्त कार्रवाई करते हुए संदिग्ध अमित सिंह को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह किसी को हथियारों की खेप पहुँचाने जा रहा था।

सीपी ने आगे कहा कि जांच अनुसार गिरफ्तार आरोपी सीमा पार से अपने संचालकों द्वारा बताए गए स्थानों से ड्रोन के माध्यम से गिराई गई हथियारों की खेप प्राप्त करता था। इस संबंध में अमृतसर के थाना क्षेहरटा में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत एफआईआर नंबर 165 दिनांक 24.08.2025 दर्ज की गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed