कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार की बजह से हुआ राज्य से उद्योगों का पलायन : जयराम ठाकुर

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-08-2025

 

हिमाचल विधानसभा में 7 वें दिन प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के विधायक बिक्रम ठाकुर द्वारा प्रदेश में नए उद्योग लगाने और उद्योगों के पलायन को लेकर सवाल पूछा लेकिन उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान और सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ओर से जवाब दिया गया है उससे विपक्षी सदस्य असंतुष्ट नजर आया और सदन में नारेबाजी की ओर सदन से बाहर चले गए।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि उद्योगों को लेकर महत्वपूर्ण प्रश्न पूछा गया जिसका जवाब उद्योग मंत्री नहीं दे पाए। प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से या तो उद्योग बंद हो रहे ,हैं यहां यहां से पलायन कर रहे हैं। उद्योगों का हिमाचल की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है और रोजगार देने में भी योगदान है। लेकिन यह सरकार उद्योगों को परेशान करने का काम कर रही है और भ्रष्टाचार चरम पर है उद्योगों से उगाई की जा रही है।जिसके चलते यहां से उद्योग पलायन कर रहे हैं।

पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि उद्योगों को लूट कर खत्म कर किया जा रहा है। प्रदेश में 3 साल में कितना नए उद्योग आए है कितने लोग बेरोजगार हुआ है उसका उत्तर देने में उद्योग मंत्री ज्यादा कंफर्टेबल नजर नहीं आए। उन्होंने जवाब सही तरीके से नहीं दिया विधायकों ने पूछा कि बिजली के रेट बढ़ा दिए हैं तब उद्योग यहां से जा रहे हैं बिजली महंगी होने के कारण उद्योग पलायन कर रहे हैं। दुख का विषय है कि सीएम द्वारा सही जवाब तो क्या मिलना था वे राजनीति करने लगे। सीएम कह रहे कि पिछले सरकार में जो उद्योग आए है, उसमें गड़बड़ी हुई है तो जांच क्यों नहीं की जा रही है।

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि 3 वर्षों में एक भी बड़ी इंडस्ट्री हिमाचल के अंदर नहीं आई है और बड़ा उद्योगपति यहां पर आना नही चाहते है । उद्योगपतियों को तंग किया जा रहा हैं जिससे यहां से भाग रहे है ।बिजली के रेट बढ़ा दिए गए है जिससे अब उद्योग पलायन कर रहे है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed