रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-08-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल में अकाल अकादमी बडू साहिब में 12वीं कक्षा की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मृतका सोलन के कंडाघाट तहसील की रहने वाली थी। 16 वर्षीय किशोरी की मां बडू साहिब में ही नौकरी करती है। जांच में सामने आया है कि मृतका की मां हॉस्टल वार्डन है।सुबह मृतका की माता ने उसे स्कूल जाने के लिए कहा तो वो तबीयत न ठीक होने की बात कहकर मना करने लगी। इसके बाद महिला ड्यूटी पर चली गई।
बेटी जब अकादमी नहीं पहुंची तो वो 10 बजे के करीब उसे देखने वापस लौटी। मां ने पाया कि अंदर से कुंडी लगी थी। धक्का मारते ही जैसे ही कुंडी खुली, तो पाया कि बेटी ने चुन्नी से फंदा लगा लिया था। तुरंत फंदा काटकर बेटी को नीचे उतारा। बडू साहिब के अस्पताल में ही उसे आईसीयू में रखा गया।राजगढ़ अस्पताल पहुंचते ही छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया।
शव पर चोट के निशान नहीं पाए गए। हालांकि, पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन पुलिस आत्महत्या की वजह को तलाशने में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम के बाद किशोरी के पिता राकेश कुमार को शव सुपुर्द कर दिया गया।जानकारी के मुताबिक करीब दो माह के भीतर अकाल अकादमी में आत्महत्या का ये दूसरा मामला है। इससे पहले भी पंजाब के एक छात्र ने खौफनाक कदम उठाया था। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए कहा कि बीएनएसएस की धारा-194 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक करीब दो माह के भीतर अकाल अकादमी में आत्महत्या का ये दूसरा मामला है। इससे पहले भी पंजाब के एक छात्र ने खौफनाक कदम उठाया था। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए कहा कि बीएनएसएस की धारा-194 के तहत कार्रवाई की जा रही है।