अमृतसर में सीमा पार से चल रहे नशा तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़; 5 किलो हेरोइन समेत एक गिरफ्तार: डीजीपी गौरव यादव

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-09-2025

राहुल सोनी, अमृतसर

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों अनुसार पंजाब को सुरक्षित व नशामुक्त राज्य बनाने के लिए चलाई गई मुहिम के दौरान काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने विदेशी हैंडलर हरपाल सिंह द्वारा चलाए जा रहे सीमा पार से नशा तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए इसके एक संचालक को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 5.032 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।

यह जानकारी आज यहां पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पवनदीप सिंह, निवासी बहिड़वाल, अमृतसर के रूप में हुई है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी पवनदीप ने खुलासा किया कि वह अपने विदेशी हैंडलर हरपाल सिंह के निर्देशों पर काम कर रहा था। हरपाल सिंह, जो कि अमृतसर के गांव कोहाला का निवासी है और इस समय अमेरिका में रह रहा है। पाकिस्तान-आधारित नशा तस्करों के संपर्क में था तथा ड्रोन के जरिए सीमा पार से नशे और हथियारों की कई खेपों को भारत पहुँचाने का इंतजाम कर रहा था।

उन्होंने आगे बताया कि जांच से पता चला है कि हरपाल सिंह, जो लगभग दो साल पहले अमेरिका गया था, का पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था और विदेश में बसने के बाद ही वह नशा तस्करी के कारोबार में शामिल हो गया। इस ऑपरेशन के विवरण साझा करते हुए डीजीपी ने कहा कि सीआई अमृतसर को गांव धनोए कलां, अमृतसर के पास भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से नशे की खेप प्राप्त करने संबंधी गुप्त सूचना मिली थी। इस पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने संदिग्ध पवनदीप सिंह को अमृतसर के गांव बहिड़वाल के पास उस समय काबू कर लिया जब वह आगे किसी पार्टी को खेप सौंपने जा रहा था। उसके कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद किया गया।

उन्होंने कहा कि नेटवर्क के अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने और पूरे गठजोड़ का पर्दाफाश करने के लिए आगे जांच जारी है। इस संबंध में थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, अमृतसर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत एफआईआर नंबर 52 दिनांक 19-09-2025 दर्ज की गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *