फसलों के डिजिटल सर्वेक्षण के लिए होगी सर्वेयर की भर्ती

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-11-2025

 

उप निदेशक कृषि विभाग सिरमौर राजकुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा एग्रिसटेक योजना के अंतर्गत डिजिटल फसल सर्वेक्षण की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए संपूर्ण प्रदेश में निजी सर्वेयर नियुक्त किये जायेंगे। इस योजना में राजस्व गांवों में फसल बुवाई की जानकारी डिजिटल तरीके से एकत्रित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में निजी सर्वेयर हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इच्छुक अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड और बैंक खाता होना चाहिए। सर्वेयर की भर्ती के लिए एटीएम, BTM सुपरवाइजर, कृषि प्रसार अधिकारी, बेरोजगार कृषि/बागवानी व वन स्नातक, कृषि साथी, पशु साथी, कृषि सखी, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, पटवारी, व पंचायत प्रतिनिधि भी आवेदन कर सकते हैं।

डिजिटल सर्वे करने के लिए अभ्यर्थियों को मोबाइल व मोबाइल ऐप्स के उपयोग की जानकारी होनी चाहिए, साथ ही स्थानीय क्षेत्र की भौगोलिक व कृषि सम्बन्धी जानकारी होनी चाहिए। सर्वेयर को प्रति सर्वेक्षण के हिसाब से उच्चाधिकारियों द्वारा निर्धारित प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

इच्छुक आवेदनकर्ता https:/hpdcsa.agristack.gov.in/crop-survey-hp या गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध DCS Himachal Pradesh App के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी कृषि कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *