रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-09-2025
सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर यमुनाघाट पर स्नान करते दो सगे भाइयों सहित तीन युवक डूब गए। ये तीनों युवक शिलाई क्षेत्र के ग्वाली गांव के बताए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से गोताखोरों की ओर से तीनों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
दरअसल शिलाई के ग्वाली गांव से कुल देवता की पालकी लेकर ग्रामीण हरिद्वार गंगा स्नान के लिए गए थे। मंगलवार को जब वे वापस लौट रहे थे वे देवता की पालकी के साथ घाट पर स्नान करने पहुंचे थे। इस बीच स्नान करते हुए एक युवक डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए दो सगे भाई भी नदी में उतर गए, लेकिन तीनों ही अधिक जलस्तर होने के कारण डूब गए।

नदी में डूबे युवकों की पहचान अमित(23) पुत्र जोगी राम, कमलेश( 22 ) पुत्र प्रेम सिंह व रजनीश(20) पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्वाली, शिलाई के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गुरुद्वारा पांवटा साहिब के पास यमुना घाट में डूबते हुए युवकों को दूर तक देखा गया।
सूचना मिलने पर एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर टीम मौके पर पहुंची।
सूचना मिलने पर एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर टीम मौके पर पहुंची।