भोरंज का गौरव: शिवम् कानूनगो ने ICAR-SRF परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-2 हासिल की, राजीव राणा ने किया सम्मानित

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-09-2025

भोरंज (तरक्वाड़ी), जिला हमीरपुर। क्षेत्र के मेधावी छात्र शिवम् कानूनगो ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर अखिल भारतीय ICAR AICE-JRF/SRF 2025 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-2 (AIR-2) प्राप्त कर प्रदेश व क्षेत्र का नाम पूरे देश में रोशन किया है। यह सफलता न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे हमीरपुर व हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है।

शिवम् अब भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR-IARI), नई दिल्ली से पीएच.डी. करेंगे। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी (कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री, नेरी, हमीरपुर) से पूरी की तथा परास्नातक की उपाधि शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, जम्मू से फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केपिंग विषय में प्राप्त की है। अब वे इसी विषय में डॉक्टरेट करेंगे।

प्रदेश स्तर पर इस असाधारण उपलब्धि पर राजीव राणा, प्रदेश चेयरमैन असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (के.के.सी), हिमाचल प्रदेश ने शिवम् कानूनगो को सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिवम् जैसे होनहार छात्र प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। यह उपलब्धि साबित करती है कि परिश्रम और लगन से प्रदेश के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अलग पहचान बना रहे हैं।

चित्र समाचार

राजीव राणा ने शिवम् के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार और समाज को ऐसे मेधावी युवाओं को प्रोत्साहित कर उनकी प्रतिभा को और ऊँचाइयों तक पहुँचाने में योगदान देना चाहिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *