वारिष्ठ नागरिकों के लिए राज्य कार्य योजना 2024-25 के अर्न्तगत आयोजित हुए जागरूकता एवं प्रचार शिविर

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-09-2025

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कल्याण कार्यालय तथा आस्था वैलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार द्वारा वारिष्ठ नागरिकों के लिए राज्य कार्य योजना 2024-25 के अर्न्तगत आयोजित हुए जागरूकता एवं प्रचार शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रियंका वर्मा ने समाज में वृद्धजनों के अनुभावों तथा युवा पीढ़ी को उनके माध्यम से मिलने वाले संस्कारों की महता पर विशेष बल दिया। उन्होंने युवा पीढी से वृद्धजनों को सम्मान देने तथा उनके साथ अधिक से अधिक समय व्यतित कर उनके अनुभवों से सीख लेने का आह्वाहन किया।

जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोडा तथा आस्था के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया तथा आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। वृद्धजनों हेतु प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाएं हिमाचल प्रदेश माता पिता और अश्रित भरण पोषण अधिनियम, 2001 की जानकारी के साथ युवाओं तथा वृद्धों में अंतर-पीढ़ीगत संबध बारे भी चर्चा की गई तथा योजनाओं सम्बन्धी पैम्पलेटस भी वितरित किए।

शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जिसमें एम.आर. एडल्ट होम के विशेष सक्षमों, डीएड कालेज के विद्यर्थियों तथा वरिष्ठ नागरिक कविता एवं ललित शर्मा ने भी अपनी प्रस्तुती दी।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए तथा प्रोफेसर अमर सिंह चौहान ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

शिविर में 100 से अधिक वृद्धजन, युवा विद्यार्थी, जिला कल्याण कार्यालय के कर्मी, आस्था के पदाधिकारी व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *