रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-10-2025
अमृतसर ग्रामीण पुलिस को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को विफल करने में बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स.मनिंदर सिंह व लखविंदर सिंह, डी.एस.पी. अटारी के नेतृत्व में थाना घरिंडा पुलिस ने 2 ग्रेनेड, एक बिना नंबर के मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में, थाना घरिंडा में धारा 113 भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) और धारा 3, 4, 5 विस्फोटक अधिनियम 1908 के तहत मुकदमा संख्या 306 दिनांक 02-10-2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
रविंदर सिंह उर्फ रवि उर्फ बाटी पुत्र देसा सिंह, निवासी तलवंडी मोहर सिंह किला पट्टी, थाना सदर पट्टी, जिला तरनतारन का रहने वाला है गिरफ्तार आरोपी का पहले से ही पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ तरनतारन जिले में धारा 307 (अब बीएनएस) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपी के आगे-पीछे के संबंधों की गहनता से जांच की जा रही है और जिस किसी की भी संलिप्तता पाई जाएगी, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कुमार सोनी, अमृतसर