रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-01-2026
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री तथा उद्योग, श्रम एवं रोजगार व संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जिला सिरमौर के हरिपुरधार में हुए बस हादसे के घटना स्थल का दौरा किया।

उपमुख्यमंत्री ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने दिवंगत आत्माओं के परिवारों के साथ संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि इस घटना के कारणों को जानने के लिए प्रशासन को जांच के आदेश दिए गए है।
उन्होंने बताया कि घटनाग्रस्त निजी बस सोलन से कुपवि की ओर जा रही थी जिसमें 14 लोगों की मृत्यु हुई है और 52 लोग घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन, डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल नाहन तथा पी जी ई भेजा गया है।
इससे पूर्व, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री तथा उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने नाहन स्थित डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का जायज़ा किया।
अतिरिक्त दंडाधिकारी एल आर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, उपमंडलाधिकारी सुनील कैथ, खंड विकास अधिकारी नेहा नेगी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी व स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर उपस्थित थे।







