सिरमौर में 5 किलो भुक्की के साथ दो आरोपी गिरफ्तार 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 08-10-2025

सिरमौर जिला में नशा तस्करों के खिलाफ  पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पांवटा पुलिस की विशेष टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि दो व्यक्ति, कीर्तन सिंह पुत्र धनी राम निवासी गोन्दपुर, डा० निहालगढ़, तहसील पांवटा साहिब और उसकी महिला साथी रानी देवी यादव पत्नी सुरेंद्र कुमार यादव, भीटारी लोहता, जिला वाराणसी, उत्तर प्रदेश हालिया निवासी गोन्दपुर, भुक्की/चुरापोस्त की तस्करी कर रहे हैं।

सूचना के अनुसार ये दोनों मोटरसाइकिल संख्या HP17H-6385 HF-डिलक्स पर विकासनगर की तरफ भुक्की/चुरापोस्त खरीदकर पांवटा साहिब ला रहे थे। सूचना पुख्ता होने पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल पर रखे बैग में 5.070 किलो (5 किलो 70 ग्राम) भुक्की/चुरापोस्त बरामद की गई। इसके आधार पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपियों के खिलाफ ND&PS एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें दिनांक 10 अक्टूबर 2025 तक पुलिस हिरासत रिमांड पर भेजा गया। पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि यह भुक्की/चुरापोस्त कहाँ से लाई गई थी और किन्हें बेचने की योजना बनाई जा रही थी।

सिरमौर पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की लगातार कार्रवाई से नशा तस्करों पर सख्त नियंत्रण रखा जाएगा और आम जनता को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस सतत सतर्क रहेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *