रिपब्लिक भारत न्यूज़ 08-10-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के बस हादसे में झंडुता विधानसभा क्षेत्र के फगोग गांव के एक घर से एक साथ 4 अर्थियां उठीं। दर्दनाक बस हादसे में एक ही परिवार के 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 सगे भाई और देवरानी-जेठानी शामिल है, जबकि इसी परिवार के दो बच्चे शौर्य और आरुषि गंभीर रूप से घायल हुए। जब गांव के श्मशान घाट पर चार चिताएं एक साथ जलने लगीं तो मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखें नम हो गईं। इस हादसे में सुरक्षित बच गए आठ वर्षीय शौर्य ने अपने परिजनों की चिता को मुखाग्नि दी।
एम्स अस्पताल में उपचाराधीन शौर्य अपने पिता के साथ श्मशान घाट पहुंचा। यहां पर उसने अपने दो चचेरे भाइयों, मां और चाची को मुखाग्नि दी। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। पीछे छूट गए परिजनों व रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल है। फगोग गांव की 29 वर्षीय अंजना देवी मंगलवार सुबह अपने मायके गंगलोह गांव के एक फंक्शन में शामिल होने गईं। वह, अपने साथ बेटे, नक्ष 7 साल व आरव 4 साल, जेठानी कमलेश (26) और उसकी बेटी आरुषि और बेटे शौर्य को साथ लेकर गई। शाम के वक्त फंक्शन से वापस लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए।
अंजना के पति विपिन कुमार फौजी हैं। हादसे के बाद विपिन कुमार को सूचना दी गई। वह, आज फगोग गांव पहुंच गए और अंतिम संस्कार में शामिल हुए। वहीं, मृतक कमलेश के पति राज कुमार एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। अब दो भाई और एक भाई के दो बेटा-बेटी पीछे बचे हैं। फौजी विपिन कुमार की पत्नी और दोनों बच्चे हादसे का शिकार हो गए हैं।
बिलासपुर के मरोतन से घुमारवीं जा रही 32 सीटर निजी बस पर पहाड़ से भारी भरकम चट्टानों के साथ मलबा आ गिरा। मंगलवार शाम को हुए इस हादसे में 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बरठीं में भल्लू पुल के पास शुक्र खड्ड किनारे हुआ।