अंडर 14 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कोटड़ी व्यास टीम का शानदार प्रदर्शन जारी

जिला स्तरीय बालिका अंडर – 14 के मुकाबले मे आज हैंडबॉल मे कोटडी व्यास ने सेमीफाइनल मैच में 6-1 से बनोर को पराजित किया

माजरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हैंडबॉल, हॉकी, बास्केट बॉल, जुडो कुश्ती की जिला स्तरीय प्रतियोगिताये

रिपब्लिक भारत न्यूज़  09-10-2025

स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तहत मेजर गेम जिला स्तरीय प्रतियोगिता जो की माजारा के खेल ग्राउंड में पिछले कल से शुरू हुई है उसमें आज हैंडबॉल के प्री क्वार्टर क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल व हार्ड लाइन मैच हुए! जिसमें सबसे पहले मैच साल वाला स्कूल वर्सेस खारा स्कूल का हुआ जिसमें साल वाला स्कूल विनर रहा वही दूसरा मैच डिवाइन विजडम स्कूल वर्सेस बनोर स्कूल हुआ जिसमें बनोर स्कूल विनर रहा वहीं तीसरा मैच मिडल स्कूल मानल वर्सस कफोटा स्कूल हुआ जिसमे कफोटा विनर रहा वही सेमीफाइनल में सालवाला व कफोटा स्कूल का मैच हुआ जिसमें साल वाला स्कूल विजेता रहा वही दूसरे सेमी फाइल में बनोर स्कूल वर्सेस शहीद कमलकात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास का मैच हुआ जिसमें कोटडी व्यास स्कूल ने एक तरफा खेलते हुए बनोर स्कूल को एक तरफा हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की!

कोटडी ब्यास स्कूल की मनीषा मन्नत, प्रिया गोलकीपर प्रीती अनशश्वी, रितिका प्रिया ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ बनोर स्कूल को एकतरफा गोलो से हराया वही कोटडी व्यास की टीम विजेता की तरह इस टूर्नामेंट में खेल रही है जैसा का जैसा कि विदित हो के पिछले कल ही अंदर-19 गर्ल्स की सिरमौर विजेताभी कोटडी व्यास की ही टीम रही है वही हैंडबॉल कन्वेयर से जब मैच के बारे में बात की गई तो धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि आज 5 मैच हैंडबॉल के हुए हैं इस प्रतियोगिता में हैंडबॉल में साथ टीमे भाग ले रही है फाइनल मैच कल साल वाला स्कूल वह कोटडी व्यास स्कूल के बीच में होगा बच्चों ने इन बच्चों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है।

हैंडबॉल इंचार्ज ने इन सभी टीमों को अच्छे से खेल भावना खेल प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी है वही टूर्नामेंट अंडर -14 गर्ल्स हैंडबॉल कन्वीनर अच्छे टूर्नामेंट के आयोजन के लिए प्रिंसिपल सभी स्टाफ मेंबर हो व ए एम सी माजारा स्कूल का धन्यवाद किया ।वही कल इस टूर्नामेंट का समापन समारोह होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *