अंडर -14 बॉयज हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता में कोटडी व्यास के खिलाड़ी रहे उपविजेता

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-10-2025

एस जी एफ आई गेम्स के तहत जिला सिरमौर की अंडर -14 बॉयज की जिला स्तर प्रतियोगिता मानपुर देवरा मे 11अक्टूबर से 13 अक्टूबर को संपन हुई जिसमे हैंडबॉल खेल मे जिला सिरमौर के शहीद कमल कांत मेमोरियल विद्यालय कोटडी व्यास के जूनियर खिलाड़ियों ने हैंडबॉल खेल मे अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ सेकंड प्लेस व ट्रॉफी अपने नाम की।

फाइनल मुकाबला बराबरी चलते चलते लास्ट मिनट मे कंगर धरायर उनकी टीम में एक गोलकीपर से विजेता का खिताब जीता न उनकी टीम में एक गोल से विजेता का खिताब जीता वहीं कोटडी व्यास उपविजेता रही खिड़की में कैप्टन पारिश, आर्यन अंकित राहुल लकी अंश, आर्यन दिव्यांशु पीयूष आदि ने टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करते हुये उपजेता का खिताब जीता।

कोच चौधरी ने बताया है की टीम में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया इस के बलबूते पर कोटडी व्यास उपजेता रही! ब्लेजर बॉयज को टीचर बलदेव चौधरी ने बताया कि टीम मैनेजर बॉयज बलदेव चौधरी ने बताया कि टीम ने सभी मेचो में अच्छा प्रदर्शन किया! इसके लिए सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र है।

वही स्कूल प्रिंसिपल स्कूल स्टाफ एस एम सी अध्यक्ष व सदस्यों व पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने इन सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है पंचायत प्रधान सुरेश कुमार व एसएमसी प्रधान मानसिंह ने शारीरिक शिक्षक को व सभी स्टाफ को इन खिलाड़ियों के पेरेंट्स को भी इस उपलब्धि पर बधाई दी ओर कहा स्कूल पहुंचने पर इन खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया जाएगा प्रिंसिपल रघुवीर तोमर एसएमसी प्रधान मानसिंह पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने कहा हमें उम्मीद है कि इनमें से जो खिलाड़ी सेलेक्ट हुए वे स्टेट लेवल पर भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे!

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *