रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-10-2025
दिवाली की रात हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के कसोल में आतिशबाजी से एक निजी होटल में आग लग गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन होटल की 50 लाख रुपये की प्रॉपर्टी जलकर राख हो गई।

जानकारी के मुताबिक कुल्लू जिला के उप तहसील जरी के अंतर्गत गांव कसोल में यह घटना पेश आई। दिवाली की शाम को अग्निशमन विभाग की जरी पोस्ट को 7 बजकर 57 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। जरी से करीब 9 किलोमीटर दूर होटल के लिए 18 मिनट के भीतर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी।
दमकल विभाग की जरी पोस्ट से मिली जानकारी में बताया गया कि आग लगने की इस घटना में करीब 50 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई, जिसमें एक परिवार का लकड़ी से बना स्वीट रूम, एक हॉल, दो स्टोर और अन्य सामान शामिल हैं। हालांकि फायर कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से लगभग 5 करोड़ रुपये की संपत्ति को सुरक्षित बचा लिया गया, जिसमें होटल कसोल इन के 20 कमरे शामिल हैं। घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। इस घटना के दौरान अग्निशमन दल में कुल 10 सदस्य शामिल थे।
विभाग का कहना है कि घटना का कारण फिलहाल अज्ञात है और मामले की जांच अग्निशमन विभाग की ओऱ से की जा रही है।


