टैक्सी चालकों की सूझबूझ से पुलिस ने पकड़ी पुलिस वर्दी में घूम रही महिला

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-10-2025

बिलासपुर जिला की घुमारवीं पुलिस ने शहर में पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रही एक महिला को शनिवार देर शाम हिरासत में लिया। महिला शहर के अलग-अलग इलाकों में घूम रही थी और पुलिसकर्मी होने का आभास दे रही थी।

जानकारी के अनुसार, महिला घुमारवीं टैक्सी स्टैंड के पास स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पीने पहुंची, जहां मौजूद टैक्सी चालकों को उसकी हरकतों और पहनावे पर शक हुआ। चालकों ने गौर किया कि वर्दी ठीक तरह से नहीं पहनी गई थी और महिला का व्यवहार भी संदिग्ध लग रहा था।

टैक्सी चालकों ने घुमारवीं पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। जांच में पता चला कि महिला चंबा जिले की रहने वाली है। बताया गया कि उसकी शादी दो वर्ष पहले पास के ही एक गांव में हुई थी, लेकिन विवाह के अगले दिन ही वह घर से लापता हो गई थी।

डीएसपी घुमारवीं विशाल वर्मा ने पुष्टि की कि महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और घुमारवीं पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *