रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-10-2025
सिरमौर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों जगहों से देशी और अंग्रेजी शराब की भारी खेप बरामद की है।

पहला मामला थाना पच्छाद का है। दिनांक 24 अक्तूबर 2025 को पुलिस टीम गश्त के दौरान नैना टिक्कर-प्रेमनगर मार्ग पर मौजूद थी। इसी दौरान एक व्यक्ति बोरी उठाकर बझयाणा की ओर से आता दिखा, जो पुलिस को देखकर जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी की पहचान टिक्का राम निवासी सचयाली, डाकघर नैना टिक्कर, तहसील पच्छाद के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 12 बोतल देशी अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरा मामला थाना शिलाई क्षेत्र का है। दिनांक 25 अक्तूबर 2025 को पुलिस टीम गश्त के दौरान शिलाई बाजार में मौजूद थी, तभी एक मुखबिर खास से सूचना मिली कि जगदीश कुमार निवासी मटियाना, अपने ढाबा/होटल में अवैध शराब बेचने का काम करता है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल की तलाशी ली, जिसमें से 05 पेटियां (60 बोतल) देशी शराब और 06 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गईं। आरोपी को भी गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी सिरमौर एन.एस. नेगी ने दोनों मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अवैध शराब के कारोबार पर लगातार नजर रखी जा रही है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


