रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-10-2025
कुल्लू जिला की गड़सा घाटी में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की ओर से एक निर्माणाधीन घर से 34 किलोग्राम क्रिस्टल पत्थर पकड़ा गया है।

बता दें कि वन खंड अधिकारी नीरज शर्मा ने टीम के साथ गड़सा घाटी के नीनू नाला इलाके में यह कार्रवाई की है। जब टीम द्वारा राम प्रकाश उर्फ पालू के निर्माणाधीन मकान का निरीक्षण किया गया तो उससे लकड़ी के बिल मांगे गए जोकि घर के निर्माण में इस्तेमाल की जा रही थी।
इस दौरान वह टीम के सामने बिल पेश नहीं कर पाया। ऐसे में टीम ने जब शक के आधार पर घर की तलाशी ली तो मौके से 34 किलोग्राम क्रिस्टल पत्थर बरामद हुए।
इतना ही नहीं विभाग की टीम द्वारा एक बॉक्स विस्फोटक भी बरामद किया गया। हालाँकि जैसे ही विस्फोटक का बॉक्स टीम के हाथ लगा तो राम प्रकाश और उसके साथी हाथापाई पर उतर आये और विस्फोटक का बॉक्स छीन कर वहां से भाग निकले।
इसके बाद टीम ने क्रिस्टल पत्थर कब्जे में लिए और इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दी। उधर, वन विभाग की शिकायत पर भुंतर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


