रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-11-2025

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने आज चम्बा के चुराह विधानसभा क्षेत्र के विधायक हंसराज सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रही युवती द्वारा विधायक पर लगाए गए संगीन आरोपों के खिलाफ आज महिला आयोग को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन के माध्यम से महिला समिति ने मांग की है कि तुरंत भाजपा विधायक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। जिस तरह की शब्दावली भाजपा के विधायक इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें वह कह रह है कि यह लड़की नशा करके बात कर रही है युवती पहले भी विधायक के ऊपर संगीन आरोप लगा चुकी है परन्तु उस समय भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की और युवती को न्याय नहीं मिला उसके परिवार को सुरक्षा मिलनी चाहिए। साथ में विधायक हिन्दू मुस्लिम शब्दों का इस्तेमाल करके सांप्रदायिकता फैलाने का पूरा प्रयास कर रहे है ।
इसीलिए जनवादी महिला समिति मांग करती है कि युवती के मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। युवती और उसके परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाए और विधायक की विधानसभा की सदस्यता रद्द की जाए।
राज्य सचिव फालमा चौहान, राज्य कोषाध्यक्ष सोनिया शब्रवाल, जिला सचिव रमा रावत


