शिलाई विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना मेरा लक्ष्य: हर्षवर्धन चौहान

पांवटा मानल में 20 लाख से निर्मित कमरों का किया लोकार्पण

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-11-2025

उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अपने सिरमौर प्रवास कार्यक्रम के दौरान आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र की मानल पंचायत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोटा मानल में 20 लाख की लागत से नवनिर्मित दो कमरों का लोकार्पण किया।


उद्योग मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोटा मानल में निर्मित इन कैमरों के माध्यम से इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे 160 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ स्पोर्ट्स,सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए तभी उनके व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास सुनिश्चित होगा।

उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए वह हमेशा प्रयासरत हैं जिसके लिए क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा शिलाई विधानसभा क्षेत्र की जनता उनका परिवार है तथा हर व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए अनेक परिवर्तनकारी पहल की हैं, जिनके परिणामस्वरूप प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। अब तक विभिन्न श्रेणियों के लगभग 8000 शिक्षकों की नियुक्तियां की जा चुकी हैं। जिनके माध्यम से शैक्षणिक संस्थानों में रिक्त पड़े पदों को भरा गया है।

उन्होंने बताया कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा। शिक्षा विभाग में लगभग 200 से अधिक जेबीटी तथा हर स्कूल में एक TGT आर्ट्स के अध्यापक नियुक्त किए गए हैं, इसी प्रकार हर स्कूल में टीजीटी मेडिकल या नॉन मेडिकल का पद भरने का प्रयास किया गया है।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए गए सुधारों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और राज्य की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने की रैंकिंग में सुधार हुआ है।

उन्होंने बताया कि जब वह पहली बार शिलाई विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने तो क्षेत्र में बहुत कम सड़के हुआ करती थी,परंतु सड़कें जो क्षेत्र के विकास की भाग्य रेखाएं कहीं जाती है उनके माध्यम से क्षेत्र का विकास सुनिश्चित होता है आज विधानसभा का हर गाँव सड़कों से जुड़ा है।
उद्योग मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोका मानल में दो अतिरिक्त कमरों के लिए 10, मानल में प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र खोलने, एम्बुलेंस रोड गवाली से देमाणा, जुईनल पिपनौर व नेडा के लिए 5 लाख देने की घोषणा की। शिलाई से मानल बस सेवा जारी करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने राजीव आवास केन्द्र तथा स्कूल ग्राउंड के लिए प्राक्कलन प्रस्तुत करने के लिए कहा ताकि इसके लिए बजट का प्रावधान किया जा सके।


इसके पश्चात उद्योग मंत्री ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनी।
इस दौरान अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, निदेशक एचपीएसआईडीसी रमेश देसाईक, पूर्व अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी मदन नेगी, बीडीओ अभिषेक ठाकुर, अधिशाषी अभियंता एचपीएसआईडीसी पंकज चौधरी, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति प्रदीप चौहान, बीडीसी सदस्य रमेश नेगी, प्रधान मानल सुनीता शर्मा, प्रधान एसएमसी कुलदीप सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोटा मानल सोहन छिंटा, ओएसडी अत्तर राणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य रणजीत नेगी, हरि सिंह शास्त्री, जितेंद्र राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *