रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-11-2025

नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर खोल के छात्र-छात्राओं द्वारा एक जागरुकता रैली प्रभारी मुरली मनोहर के नेतृत्व में निकाली ।
इस अवसर पर विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया एवं इसके दुष्प्रभाव से अवगत करवाया । छात्र छात्राओं ने स्थानीय गांव में जाकर रैली के माध्यम से लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभाव तथा तंबाकू उत्पादों से बचने की जानकारी दी ।
इस अवसर पर आयुष विभाग से डॉ0 ममता शर्मा तथा स्वास्थ्य उप केंद्र से वर्षा ने भी बच्चों एवं उपस्थित स्थानीय लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभाव के विषय में विस्तार से बताया ।
इस अवसर पर विवेक वासुदेव, जसवंत सिंह, भारतीय देवी, नरेंद्र कुमार, संदीप कुमार , रितु छोकर ,शीतल शर्मा, बालक राम, दीपक कुमार, निर्मला तोमर , हरदीप सिंह ,हितेश दत्त, हेल्थ केयर अध्यापिका पूजा शर्मा एवं समस्त शिक्षक मौजूद थे ।


