रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-11-2025

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में भीषण अग्निकांड हुआ है। आज दोपहर बाद बंजार विधानसभा क्षेत्र की तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत नोहांडा के झनियार गांव में आग लगने से 16 घर जल गए साथ ही दो मंदिर और छह गौशालाएं भी जलकर खाक हो गए। आग लगने की इस घटना में 20 से ज्यादा परिवार बेघर हो गए हैं। आग से करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान है। एक मकान से भड़की आग देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई और एक के बार एक घर जलकर राख गए।
ग्रामीणों ने शुरू में आग को बुझाने का हर संभव प्रयास किया। मगर लड़की के मकान की वजह से आग तेजी से फैली और आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और नुकसान का आकलन करने में जुट गया है। सर्दियों के मौसम में 20 परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। आग से पूरे गांव में अफरा तफरी व चीख पुकार मची रही ।
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। दोपहर बाद ढाई बजे लगी आग शामतक भी कंट्रोल नहीं हो पाई। गांव के लिए सड़क सुनिधा ना होने के कारण दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंच पाए। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। गांव में एक भी घर नहीं बच पाया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से नुकसान का जल्द आकलन करके प्रभावित परिवारों को फौरी राहत देने और ग्रामीणों के ठहरने का प्रबंधन करने की मांग की है।


