हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-11-2025

हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, काला अंब में 14 नवंबर 2025 को विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष का विषय “डायबिटीज एंड वेल-बीइंग” रखा गया, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को मधुमेह के कारणों, लक्षणों, रोकथाम और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के बारे में जागरूक करने पर विशेष जोर दिया गया।

कार्यक्रम में पूरे कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे आयोजन का वातावरण और भी ऊर्जावान हो उठा।


पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंशिका और विशु (द्वितीय वर्ष बी. फार्मेसी) ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान प्रिया, कोमल और रज़िया खातून (तृतीय वर्ष बी. फार्मेसी) ने हासिल किया, जबकि तृतीय स्थान पुष्पेंद्र, राकेश तिवारी और पुलकित (तृतीय वर्ष बी. फार्मेसी) को मिला। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान सैयद, द्वितीय स्थान आर्यन गुप्ता और तृतीय स्थान सना (सभी द्वितीय वर्ष बी. फार्मेसी) ने प्राप्त किए। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गगनदीप, वरुण और अंश की टीम ने, द्वितीय स्थान अंचल, कोमल कुमारी और ज्योत्सना की टीम ने तथा तृतीय स्थान अंशुल, हर्ष वर्धन और अर्पित की टीम ने अपने नाम किया।

प्राचार्य डॉ. राम बाबू शर्मा ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल अकादमिक विकास को बढ़ावा देते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता, नेतृत्व क्षमता और स्वास्थ्य संबंधी जिम्मेदारी को भी सुदृढ़ करते हैं। विश्व मधुमेह दिवस का यह कार्यक्रम शिक्षण-प्रशिक्षण और जागरूकता दोनों दृष्टिकोणों से अत्यंत सफल और प्रेरणादायी सिद्ध हुआ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *