रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-11-2025
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर इकाई ने आज जिला महासचिव दिनेश शर्मा की अगुवाई में उद्योग मंत्री माननीय हर्ष वर्धन चौहान से विश्राम गृह पांवटा साहिब में मिला तथा उन्हें अपना मांगपत्र सौंपा ।

उद्योग मंत्री ने संघ के पदाधिकारियों की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया।

मांगपत्र में मुख्य मांगे अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति से सेवा एवं वित्तीय लाभ देने ,प्रवक्ताओं से प्रधानाचार्य की प्रमोशन सूची को शीघ्र जारी करने, जिन प्रवक्ताओं की कम रिजल्ट के कारण इंक्रीमेंट रुकी है उसे तुरंत बहाल करने , विद्यालय में उप प्रधानाचार्य के पदों को सृजित करने, प्रवक्ताओं को छठी से 10वीं कक्षा तक पढ़ाना एवं पढ़ाते समय फोटो खींचना जैसे अनावश्यक कार्य वाले मुद्दों पर भी चर्चा की गई ।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शर्मा, पूर्व प्रदेश सलाहकार सतीश शर्मा, पांवटा मंडल अध्यक्ष बलदेव चौहान ,संजय शर्मा , रमेश चौहान , पंकज शर्मा , गीता राम शर्मा इत्यादि प्रवक्ता शामिल थे ।


