रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-11-2025
स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर की खंड स्तरीय बैठक पीएम श्री कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में हुई संपन्न; बलदेव चौहान ने की अध्यक्षता

स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर की खंड स्तरीय बैठक बलदेव चौहान की अध्यक्षता में पीएम श्री कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में संपन्न हुई ।

बैठक में जिला महासचिव दिनेश शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष संजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे । बैठक में विभिन्न स्कूलों से आए लगभग 30 प्रवक्ताओं ने भाग लिया । बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति से सेवा एवं वित्तीय लाभ देने ,प्रवक्ताओं से प्रधानाचार्य की प्रमोशन सूची को शीघ्र जारी करने, जिन प्रवक्ताओं की कम रिजल्ट के कारण इंक्रीमेंट रुकी है उसे तुरंत बहाल करने , विद्यालय में उप प्रधानाचार्य के पदों को सृजित करने, प्रवक्ताओं को छठी से 10वीं कक्षा तक पढ़ाना एवं पढ़ाते समय फोटो खींचना जैसे अनावश्यक कार्य वाले मुद्दों पर चर्चा की गई ।
बैठक में जेपी तोमर महासचिव ने आए सभी प्रवक्ताओं का धन्यवाद किया । बैठक में प्रदेश सलाहकार राजेंद्र शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष लायक राम कांटा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता पूनम खंतवाल, हेमा सैनी, कांता शर्मा, जेपी तोमर, डॉ0 गोपी चंद, भुवनेश्वरी तोमर ,संजय शर्मा ,रमेश चौहान, रंजना सेमवाल ,शांति चौहान ,सुनीता, विजय नेगी इत्यादि ने प्रवक्ताओं ने भाग लिया ।


