राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजोली में शुरू हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर — सेवा, अनुशासन और जागरूकता का मिलेगा बड़ा संदेश

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-11-2025

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजोली में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का 7 दिवसीय विशेष शिविर आज से धूमधाम के साथ शुरू हो गया। 18 से 24 नवम्बर 2025 तक चलने वाले इस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त ADPO श्री ओम प्रकाश शर्मा ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के दौरान NSS कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती श्यामा देवी ने विद्यार्थियों को शिविर के उद्देश्यों, गतिविधियों और सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने कहा कि NSS का मुख्य लक्ष्य युवाओं में सेवा भावना, नेतृत्व कौशल, अनुशासन और समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठा विकसित करना है।

विद्यालय के प्राचार्य श्री नरेश चौहान ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि ऐसे शिविर बच्चों के व्यक्तित्व विकास में मील का पत्थर साबित होते हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे हर गतिविधि में पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ भाग लें।
विद्यालय के अन्य शिक्षकगणों ने भी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए सामाजिक सरोकारों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

शिविर के दौरान स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, सड़क सुरक्षा जागरूकता, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, खेलकूद, समूह गतिविधियाँ और विभिन्न सामाजिक विषयों पर कार्यशालाएँ आयोजित की जाएंगी।
विद्यालय परिवार ने आशा जताई है कि यह शिविर विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और समाजसेवा की मजबूत भावना विकसित करेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed