प्री-ग्रामीण उष्मायन केंद्र, राजकीय महाविद्यालय भरली (आंजभोज), जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

रिपब्लिक भारत न्यूज़  01-11-2025

प्री-ग्रामीण उष्मायन केंद्र राजकीय महाविद्यालय भरली (आंजभोज), जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश में विश्व बैंक और भारत सरकार द्वारा संचालित रैंप (RAMP) स्कीम के अंतर्गत हि. प्र. उद्यमिता विकास केंद्र (HPCED), उद्योग विभाग हिमाचल प्रदेश के सहयोग से इस केंद्र की कार्यान्वयन एजेंसी “द प्लैनेट एजुकेशन सोसाइटी” द्वारा जिला स्तरीय सेंसिटाइजेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को उद्यमिता स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। यह विशेष रूप से उन युवाओं को प्रशिक्षित करेगा जो लघु और सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना करना चाहते हैं या लघु और सूक्ष्म उद्योग चला रहे हैं.साथ ही केंद्र तकनीकी और व्यावसायिक कौशल में सुधार के लिए उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा।

कार्यशाला में कई अधिकारियों और विशेषज्ञों ने भाग लिया। जिनमें श्रीमती रितु पंत प्रधानाचार्य, राजकीय महाविद्यालय भरली (आंजभोज), प्रो• टी० एस० चौहान और प्रो० सुनील शर्मा राजकीय महाविद्यालय भरली (आंजभोज), हर्ष कुमार, सहायक प्रबंधक, द प्लैनेट एजुकेशन सोसाइटी, हि०प्र०,
राजेश कुमार और संदीप शर्मा द प्लैनेट एजुकेशन सोसाइटी, हि०प्र०, राजकीय महाविद्यालय भरली (आंजभोज) के स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन उद्यमिता और स्वरोजगार के लिए जागरूकता और प्रोत्साहन के साथ हुआ। इस पहल से ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भरता और नवाचार की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाने में मदद मिलेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *