राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, अजोली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का भव्य आयोजन

रिपब्लिक भारत न्यूज़  01-12-2025

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजोली में दिनांक 29 नवम्बर 2025 को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नसीमा बेगम रहीं। विद्यालय के प्राचार्य श्री नरेश चौहान जी, एसएमसी अध्यक्ष श्री त्रिलोक सिंह जी और विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती नसीम बेगम जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया । प्रधानाचार्य श्री नरेश चौहान जी ने विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

समारोह के दौरान शैक्षणिक, खेलकूद और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस वर्ष विद्यालय के “बेस्ट बॉय” का सम्मान करण चौधरी एवं “बेस्ट गर्ल” का सम्मान ऋतु देवी को प्रदान किया गया। इसके अलावा विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विशेष तौर पर कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के उन छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने हिमाचल प्रदेश बोर्ड की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
साथ ही विद्यालय के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को “स्पोर्ट्स अवार्ड” से भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की मुख्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ—हिमाचरली नाटी, भांगड़ा, गिद्धा और स्किट—दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहीं। विद्यार्थियों की इन मनमोहक प्रस्तुतियों की उपस्थित अभिभावकों, गणमान्य व्यक्तियों एवं अतिथियों ने सराहना की।

मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरक उद्बोधन में विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में उप प्रधानाचार्य श्री संजय गुप्ता जी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए समारोह का समापन किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *