केयर संस्था एवं IIM सिरमौर द्वारा संयुक्त रूप से  विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 01-12-2025

 

“केयर” संस्था की पांवटा साहिब इकाई, IIM Sirmour एवं केयर संस्था की कालाआंब इकाई के द्वारा दिनांक 01-12-2025 को  संयुक्त रूप से विश्व एड्स दिवस   आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे IIM Sirmour ने “केयर” संस्था के निदेशक रमेश अ‌त्री को आमंत्रित किया।

सर्व प्रथम IIM Sirmour की Psyphogist विभागाध्यक्ष  डाक्टर हिमानी गोयल ने केयर संस्था के निदेशक रमेश अत्री एवं अन्य आमन्त्रित सदस्यों का स्वागत किया ओर “केयर” निदेशक को शाल एवं मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया। इस कार्यक्रम मे लगभग 120 प्रशिक्षणार्थीयो ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत  ORW विशाल ने की जिसमें उन्होंने HIV के अधिक रिस्क मे आने वाले समुदाय के बारे में विस्तार पूर्वक बताया उसके बाद  “केयर” संस्था कालाआंब के प्रबंधक  जयपाल ने HIV Testing एवं ART संबंधित जानकारी दी एवं HIV के मरीजों की जानकारी आंकडों सहित प्रतिभागियों को दी।


इसके अलावा वर्ष 2025 की थीम: “Overcoming Disruption, Transforming the AIDS Response”  (विघ्नों को पार करते हुए- एड्स प्रतिक्रिया को रूपांतरित करना)विषय पर “केयर” संस्था की पांवटा साहिब इकाई की प्रबंधक आकांक्षा अग्रवाल ने विस्तृत जानकारी दी।


अंत में मुख्य अतिथि रमेश अत्री ने युवाओं को नशे, IDU (सरिजं से नशा) लेने व तंबाकू निषेध के विषय के साथ साथ HIV/AIDS   हेपेटाइटिस B,C पर विस्तार पुर्वक जानकारी दी, एवं जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *