नाहन में ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 7 दिसंबर से शुरू, 5 दिसंबर तक करायें पंजीकरण 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-12-2025

सिरमौर  जिला के इंडोर स्टेडियम, जिला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नाहन में आगामी 7 दिसंबर 2025 को ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्गों के खिलाड़ियों के लिए खुली रहेगी, जिसमें प्रतिभागी विभिन्न कैटेगरी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं, और खिलाड़ियों में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

आयोजक समिति द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक  टूर्नामेंट में अंडर-16 बॉयज़ सिंगल्स, ओपन सिंगल्स, ओपन डबल्स, 40+ डबल ग्रुप और 50+ डबल ग्रुप जैसी प्रमुख श्रेणियाँ शामिल की गई हैं। खिलाड़ियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 05 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है, और उसके बाद कोई भी एंट्री स्वीकार नहीं की जाएगी। खिलाड़ियों के कौशल और मेहनत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विजेताओं तथा उप-विजेताओं को कैश प्राइज और ट्रॉफी प्रदान की जाएंगी।

टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को एंट्री शुल्क भी निर्धारित किया गया है। सिंगल्स कैटेगरी के लिए 500 रुपये तथा डबल्स टीम के लिए 1,000 रुपये शुल्क रखा गया है। प्रतियोगिता में MAVIS 350 शटल का प्रयोग किया जाएगा और सभी प्रतिभागियों के लिए नॉन-मार्किंग शूज़ पहनना अनिवार्य होगा, ताकि इंडोर स्टेडियम के कोर्ट की सतह को नुकसान न पहुंचे।

आयोजकों रक्षित और वंश ने बताया कि टूर्नामेंट का मकसद खेल भावना को बढ़ावा देना है और स्थानीय स्तर पर बैडमिंटन खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि प्रतिस्पर्धा पारदर्शी और नियमों के अनुसार कराई जाएगी ताकि प्रतिभागियों को एक बेहतर मंच मिल सके। उन्होंने सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील भी की है।

आयोजकों ने बताया कि खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को टूर्नामेंट से संबंधित अधिक जानकारी या रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए रक्षित (62302-47720) और वंश ( 83510-14061) से संपर्क कर सकते हैं । प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम, जिला खेल परिसर नाहन (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित होगी, जहाँ खिलाड़ियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *