धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शांतिपूर्ण घेराव के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर सुक्खू सरकार ने किया लाठी चार्ज – अक्षय ठाकुर

विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने सुक्खू सरकार के खिलाफ विश्वविद्यालय चौक पर खोला मोर्चा – अभाविप

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-12-2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के इकाई अध्यक्ष अक्षय ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शांतिपूर्ण घेराव के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के निहत्थे और लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर सुखविंदर सिंह सुखु सरकार द्वारा कराया गया कायराना एवं बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज लोकतंत्र की आत्मा पर सीधा प्रहार है। यह घटना न केवल छात्रों के मौलिक अधिकारों का अपमान है बल्कि यह साबित करती है कि वर्तमान सरकार छात्र शक्ति से भयभीत होकर दमन की नीति को अपनाने पर उतर आई है। लोकतंत्र में विरोध की आवाज़ को लाठियों से दबाने का प्रयास अत्यंत शर्मनाक और तानाशाही सोच को दर्शाता है, जिसका विद्यार्थी परिषद तीव्रतम शब्दों में निंदा करती है।

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, परिणामों में लगातार हो रही देरी, सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा बढ़ाया जाए, कृषि विश्वविद्यालय की 112 हेक्टेयर भूमि को प्रदेश सरकार द्वारा हस्तरोत कर हड़पना बंद करें प्रदेश सरकार , केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश धर्मशाला परिसर के भवन निर्माण को शुरू करवाने हेतु प्रदेश सरकार पर्यावरण एवं वन मंत्रालय में लंबित पड़े 30 करोड़ रुपए शीघ्र अति शीघ्र जमा करवाएं , राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को पूर्ण रूप से लागू करने हेतु , हिमाचल प्रदेश के 100 स्कूलों को परिवर्तित करने का निर्णय वापिस लिया जाया, HPU/SPU में मूल्यांकन प्रक्रिया को सुदृढ़ किया जाए, छात्र हितों की अनदेखी, और सबसे महत्वपूर्ण छात्र संघ चुनाव बहाल करने जैसी न्यायसंगत और संवैधानिक मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करने पहुंचे थे। आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण था, लेकिन प्रदेश सरकार ने संवाद और समाधान का रास्ता चुनने के बजाय निर्दोष छात्रों, छात्राओं और युवाओं पर बर्बरतापूर्वक लाठियां बरसाकर अपनी तानाशाही मानसिकता उजागर कर दी।

लाठीचार्ज के दौरान अनेक छात्र गंभीर रूप से घायल हुए, जिसमें की विद्यार्थी परिषद के 7 छात्र और 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए है और उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया है , कई युवाओं को घसीटकर पुलिस वाहनों में ठूँस दिया गया, छात्राओं को भी नहीं बख्शा गया और दर्जनों शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटनाएँ इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार लोकतांत्रिक विरोध बर्दाश्त करने की क्षमता खो चुकी है और अब सत्ता बचाने के लिए छात्र आवाज़ को कुचलना चाहती है।

विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष अक्षय ठाकुर जी ने यह स्पष्ट किया है कि संघर्ष की शक्ति को लाठी, गोलियों, गिरफ्तारी और धमकी से दबाया नहीं जा सकता। युवा शक्ति अन्याय के खिलाफ लड़ने का साहस रखती है और सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि छात्र आंदोलन इतिहास में हमेशा परिवर्तन का वाहक रहा है। सुखु सरकार चाहे जितना भी दमन कर ले, ABVP का आंदोलन और मजबूत होकर उठेगा और प्रदेश के हर कोने में तानाशाही के खिलाफ जन-आवाज़ गूंजेगी।

यदि सरकार शीघ्र इन मांगों को स्वीकार नहीं करती, तो ABVP प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी, जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व प्रदेश सरकार का होगा। छात्र हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा और यह ज्वाला पूरे हिमाचल में लोकतंत्र की रक्षा का बिगुल बनेगी।ABVP का यह संकल्प है — “अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे, लोकतंत्र बचाएंगे, छात्र शक्ति को झुकने नहीं देंगे।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *