रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-12-2025
पाँवटा साहिब के भांटावाली स्थित दून वैली स्कूल में 30वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘स्पर्धा 2025’ का भव्य उद्घाटन समारोह उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलदीप राणा, अध्यक्ष सिरमौर कबड्डी संघ एवं महासचिव हिमाचल प्रदेश राज्य कबड्डी संघ, मौजूद रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रदीप नोटियाल (सामाजिक कार्यकर्ता), अतर सिंगटा (भूतपूर्व सैनिक एवं प्रो कबड्डी ऑफिशियल), सतीश कपूर (मीडिया प्रभारी, सिरमौर कबड्डी संघ) तथा ओ.पी. ठाकुर (सामाजिक कार्यकर्ता) उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की तरफ से प्रधानाचार्या शिवानी पांडेय द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया।
उद्घाटन समारोह के उपरांत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ (अंडर-19 बालक वर्ग) में तृतीय स्थान पर अभिनव (डेडिकेशन हाउस), द्वितीय स्थान पर तन्मय (डिविनिटी हाउस) तथा प्रथम स्थान पर जतिन (डिटर्मिनेशन हाउस) रहे।
अंडर-14 बालक वर्ग में तृतीय स्थान प्रत्यक्ष (डिविनिटी हाउस), द्वितीय स्थान सक्षम (डिवोशन हाउस) और प्रथम स्थान राघव (डिवोशन हाउस) ने प्राप्त किया।
अंडर-19 बालिका वर्ग में तृतीय स्थान वंशिका (डिविनिटी हाउस), द्वितीय स्थान प्रियांशी (डेडिकेशन हाउस) तथा प्रथम स्थान आरुषि (डिवोशन हाउस) ने हासिल किया।
वहीं अंडर-14 बालिका वर्ग में तृतीय स्थान आराध्या (डिविनिटी हाउस), द्वितीय स्थान कनिका (डिवोशन हाउस) और प्रथम स्थान सुरभि (डिवोशन हाउस) ने प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त अंडर-19 बालक वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में डिविनिटी हाउस की टीम उपविजेता रही, जबकि डिटर्मिनेशन हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता (अंडर-19 बालक वर्ग) में डेडिकेशन हाउस उपविजेता रहा तथा डिवोशन हाउस ने विजेता का खिताब अपने नाम किया।
प्रधानाचार्या ने बताया कि समग्र रूप से कार्यक्रम अत्यंत सफल, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण रहा। विद्यालय में खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


