रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-01-2026
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के पुरुवाला थाना के अंतर्गत एक सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। पुरुवाला थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल दुर्घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 व 125(a) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला अजय कुमार पुत्र ओम प्रकाश, निवासी गांव किशन कोट, डाकघर राजबन, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के बयान पर दर्ज किया गया है।

पुलिस को दिए बयान में अजय कुमार ने बताया कि दिनांक 10 जनवरी को वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान यमुना कंस्ट्रक्शन के पास उन्होंने सड़क पर एक महिला को घायल अवस्था में देखा। जानकारी के अनुसार एक काले रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ने महिला को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद मोटरसाइकिल चालक संतुलन खो बैठा और सड़क से नीचे खेत में जा गिरा।
घटना के बाद मोटरसाइकिल चालक की पहचान संगत सिंह पुत्र राम दास, निवासी हरिपुर टोहाना, डाकघर शिवपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई। घायल संगत सिंह को उसके परिजन निजी वाहन से तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। संगत सिंह की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और महिला के घायल होने तथा हादसे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
