रिपब्लिक भारत न्यूज़ 30-07-2024
राजधानी शिमला में 29जुलाई 2024 को बीडीओ एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चयन के लिए चुनाव भी आयोजित हुई।
चुनाव में बीडीओ एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की कमान गोपी चंद पाठक, परियोजना अधिकारी सह उप निदेशक डीआरडीए, मंडी को सौंपी गयी। वहीँ महासचिव- पद का कार्यभार गौरव धीमान, बीडीओ भुंतर को सौपा गया।
बीडीओ एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष मुकेश कुमार बीडीओ नग्गर, केएल वर्मा बीडीओ ऊना, मुनीश कुमार बीडीओ भटियात, संयुक्त सचिव – जयबंती ठाकुर पीओ डीआरडीए कुल्लू, अंकित कोटिया बीडीओ मशोबरा, कोषाध्यक्ष – कर्ण सिंह, बीडीओ जुब्बल को बनाया गया।