पांवटा में दो सगे भाइयों के शव मिलने से सनसनी का माहौल, हत्या या कुछ और….जांच में जुटी पुलिस 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 02-08-2024

सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली भागनी पंचायत के मेहरूवाला गांव में दो सगे भाइयों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय संदीप   व 30 वर्षीय नत्थी पुत्र रिठू राम निवासी मेहरुवाला के रूप में हुई है। वहीं पुलिस द्वारा आज दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक बीती शाम कुछ लोगों ने मेहरुवाला खड्ड में दो युवकों के शव पड़े हुए देखे जिसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुरुवाला थाना प्रभारी राजेश पाल टीम सहित मौके पर पहुंचे और दोनों मृतकों की शिनाख्त करवाई गई तो यह शव दो सगे भाइयों के निकले।

इसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। आज पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवा कर दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वही दो सगे भाइयों के इस तरह शव मिलने से क्षेत्र में भी हड़कंप मचा हुआ है।

ऐसे में दोनों की हत्या हुई है या फिर मौत का कोई और कारण है इसकी पुलिस जाँच कर रही है। वहीँ, स्थानीय पंचायत प्रधान एवं परिजनों ने बताया कि दोनों मृतक शराब पीने के आदि थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि खड्ड में अत्यधिक पानी आने की वजह से दोनों भाई तेज पानी के बहाव की चपेट में आ गए होंगे जिस कारण उनकी मौत हुई होगी।

उधर, खबर की पुष्टि करते हुए आईपीएस अधिकारी एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि दो सगे भाइयों के शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस द्वारा परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। साथ ही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed