रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-08-2024
शुभम धीमान के पिता स्व रूमाल सिंह भी सेना में थे और डेढ़ साल पहले ही उनका देहांत हुआ है। शुभम का बड़ा भाई पंकज धीमान लखनऊ में नौकरी करता है। डेढ़ माह पहले ही शुभम छुट्टी काट कर गया था। वह वर्ष 2018 में 14-डोगरा में भर्ती हुआ था तथा मौजूदा समय में लांस नायक के पद पर लेह में तैनात था।
शुभम के चाचा कैप्टन सतीश धीमान ने बताया कि रात को सेना की तरफ से दुर्घटना के बारे जानकारी दी थी, लेकिन शनिवार सुबह बेटे के शहीद होने की सूचना दी गई। सेना की तरफ से बताया है कि पार्थिव शरीर रविवार को दोपहर 2 बजे तक गांव में पहुंच जाएगा। शहीद की माता संतोष कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है।