रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-08-2024
हिमाचल प्रदेश के ऊना में विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए RTI एक्टिविस्ट को 25 लाख रुपए के कैश सहित काबू किया है। मामले में विजिलेंस ने कैश को जब्त कर लिया है साथ ही आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है।
जानकारी के अनुसार RTI एक्टिविस्ट ऊना निवासी राज शर्मा ने दो स्टोन क्रशर संचालकों से 75 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। इतना ही नहीं राज शर्मा ने क्रशर संचालक रोहन विज और गुरसाजन वेदी को धमकाया कि अगर वह पैसा नहीं देंगे तो वह कोर्ट में केस कर देगा।इसके बाद दोनों ने मामले की जानकारी तुरंत विजिलेंस को दी।
सूचना मिलने के बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया और चंडीगढ़ में राज शर्मा को 75 लाख में से 25 लाख की पहली किश्त लेते हुए काबू कर लिया। फिलहाल विजिलेंस ने ऊना थाना में मामला दर्ज करवाया है।