रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-08-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक दर्दनाक कार हादसा पेश आया है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। यह हादसा पधर-घोघर धार-डायनपार्क सड़क पर टीप नामक स्थान पर हुआ। कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
हदसे में मृतक की पहचान ईश्वर लाल गांव लचकंढ़ी के रूप में हुई है। वहीं घायल बुद्धि सिंह गुम्मा के निवासी हैं। दोनों व्यक्ति मनाली जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे की पुष्टि पधर पुलिस ने की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए पधर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मंडी रेफर किया गया है।