रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-08-2024
प्रदेश की राजधानी शिमला में नशेड़ियों को कानून व्यवस्था का भी कोई डर नहीं है। शिमला में कुछ नशेड़ियों ने पुलिस चौकी में घुसकर पुलिसकर्मी की पिटाई कर डाली और तोड़फोड़ भी की।
यह वाक्य शिमला की समरहिल पुलिस चौकीका है जहां तीन नशेड़ी घुसे और वहां पर मौजूद पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट की। इसते बाद चौकी में नशेड़ियों ने उत्पात मचाया और प्रिंटर और मेज को भी तोड़ डाला। तोड़फोड़ करने के बाद ये तीनों मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार इन तीनों आरोपियों की पहचान हो चुकी है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिसकर्मियों की शिकायत पर मामला बालूगंज थाने में दर्ज कर लिया गया है। आरक्षी सुशांत गौतम ने बताया कि नशे में धुत्त अमन कुमार, राहुल और विजय राज ने समरहिल पुलिस चौकी में घुसकर आरक्षी साहिल के साथ मारपीट की साथ ही मेज और प्रिंटर तोड़कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।