रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-08-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बगस्याड कांढा के पास मंगलवार रात को एक टिप्पर अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक चैन सिंह निवासी कांगू की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने सुचना मिलते ही मामला दर्ज कर मोके पर पहुँच आगामी कार्रवाई शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि टिप्पर बगस्याड़ आईटीआई भवन के निर्माण कार्य में लगा हुआ था।
मंगलवार रात 8 बजे के टिप्पर सडक़ से नीचे नाले में जा गिरा और चालक घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।