रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-08-2024
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सभी विषयों के टेट और डीएलएड के प्रवेश परीक्षा शुल्क में संशोधन कर दिया है बोर्ड की तरफ से बढ़ाए गए प्रवेश परीक्षा शुल्क में फिर संशोधन किया गया है। बोर्ड के सचिव डॉक्टर मेजर विशाल शर्मा की तरफ से इसे लेकर बुधवार को आदेश जारी भी कर दिए गए हैं।
टेट के लिए जनरल की फीस बढ़ाकर 1600 रुपए की गई थी जो अब ₹1200 कर दी गई है वहीं ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग के लिए फीस ₹1000 थी जो अब ₹700 कर दी गई है। इसी तरह डीएलएड के लिए जनरल की फीस बढ़ाकर 1200 रुपए की गई थी जो अब घटकर 900 रुपए कर दी गई है।
ओबीसी एससी एसटी, दिव्यांग और ईडब्ल्यूएस के लिए फीस 800 रुपए फीस थी जो अब ₹600 कर दी गई है। वहीं, लेट फीस भी 600 से ₹500 रह गई है। गौर हो, टेट और डीएलएड की फीस हाल ही में बोर्ड में बढ़ाई थी जिसे पहले से डबल कर दिया गया था। जिसके बाद से ही प्रदेश में छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे थे।