बीएड के नए सत्र की काउंसलिंग फॉर्म की करेक्शन विंडो को दूसरी काउंसलिंग के साथ खोला जाए: अभाविप

शारीरिक शिक्षा विभाग में रिक्त सीटों को जल्द भरा जाए : अविनाश

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 22-08-2024

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई मंत्री अविनाश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा मौजूदा समस्याओं के समाधान के लिए सुझावों के साथ साथ आम छात्रों की आवाज उठाने में सक्रिय भूमिका निभाता है। इसी के संदर्भ में आज विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधि मंडल अधिष्ठता अध्ययन से मिलता है और उनके ध्यान में शारीरिक शिक्षा विभाग की रिक्त सीटों को जल्द से भरा जाए।

अविनाश ने बताया की जहा 40 सीटें शारीरिक विभाग में उपलब्ध हैं उनमें से अभी तक 27 सीटों में भी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हुई है। वही दूसरी तरफ 13 सीटें रिक्त हैं इसलिए परिषद ने अधिष्ठाता अध्ययन से मांग करी की जितने छात्र काउंसलिंग के लिए योग्य थे उनके लिए प्रवेश का मौका दिया जाए।

साथ ही साथ इकाई मंत्री अविनाश शर्मा ने बताया की बीएड के नए सत्र की काउंसलिंग फॉर्म की करेक्शन विंडो को दूसरी काउंसलिंग के साथ खोला जाए। उन्होंने बोला की बीते कल बीएड की पहली काउंसलिंग पूर्ण हुई है लेकिन बीएड के एंट्रेंस में जो छात्र टॉपर रहे है। उनके प्रवेश प्रक्रियाओं फॉर्म भरने के समय गलती की वजह से वो छात्र विश्वविद्यालय में प्रवेश से वंचित रह रहे हैं इसलिए परिषद का साफ मत है की बीएड की दूसरी काउंसलिंग के लिए विंडो खोलने के साथ साथ करेक्शन के लिए भी विंडो खोली जाए जिससे सभी छात्र प्रवेश के लिए योग्य हो सके।

विद्यार्थी परिषद से विवि प्रशासन से कहा है की इन छात्र मांगो को समय रहते पूरा नहीं किया गया तो परिषद विवि प्रशासन के विरूद्ध कड़ा संज्ञान लेगा ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *