रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24-08-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से दिल दहलाने वाले खबर सामने आ रही है।यहाँ रतियाड-बड़ोह के गांव ठंडा पानी में “बिट्टू दा ढाबा” पर एक मर्डर हुआ है। बताया जा रहा है कि सो रहे दो युवकों पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला किया गया, जिस में ढाबा मालिक 24 साल के अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 45 साल का विजय गंभीर रूप से घायल हैं।
हमले के बाद घायल विजय किसी तरह से हमलावरों के चंगुल से भागने में सफल हुआ तो उसने ही घटना की जानकारी अभिषेक के पिता को दी। जब वह मौके पर पहुंचे तो अभिषेक दम तोड़ चुका था।
हादसा रात करीब 12 से 1 बजे के बीच हुआ है। बाद में विजय को घायल अवस्था में टांडा स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गयाए लेकिन गंभीर हालत के चलते उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया है। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा मौके पर हैं।