रिपब्लिक भारत न्यूज़ 01-09-2024
सिरमौर जिला के रेणुकाजी-नाहन रोड पर बड़ोलिया मंदिर के समीप रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस दौरान निजी बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे चालक-परिचालक सहित महिला को चोटें लगी है।
वही दुर्घटना के बाद कुछ देर तक यातायात भी बाधित रहा। हालांकि दुर्घटना के क्या कारण रहे होंगे इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। वही दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाने के कारण एफआईआर भी दर्ज नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार दीपू कोच बस यात्रियों को लेकर संगड़ाह से नाहन की ओर जा रही थी। इसी दौरान मलगोन नामक स्थान पर पहुँचते ही बस और संगड़ाह की ओर आ रहे वालिया लाइमस्टोन माइंस के एलपी ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बस चालक सहित परिचालक और एक महिला यात्री को चोटें आई हैं।