रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-09-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर स्थित पांवटा साहिब-शिलाई NH-707 पर लैंडस्लाइड होने का सिलसिला लगातार जारी है। अब एक बार फिर से नेशनल हाईवे पर भारी मात्रा में लैंडस्लाइड हुआ है जिससे दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है।दोनों तरफ बसों के साथ-साथ निजी वाहन भी फंसे हुए हैं।
हालांकि NH को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है मगर खराब मौसम लगातार बाधा उत्पन्न कर रहा है।बता दें कि बीती रात को हुई भारी बारिश से हेवना के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिरने के करण पांवटा साहिब-शिलाई NH-707 पूरी तरह बंद हो गया।
वाहनों की आवाजाही ठप होने के चलते लोगों को अपनी जान हथेली पर रखकर मलबे के ऊपर से ही गुजरना पड़ रहा है। चूंकि मलबा भारी मात्रा में गिरा है इसी के चलते आधी रात से बंद पड़े हाइवे को बहाल नहीं किया जा सका है।