रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-09-2024
प्रदेश की राजधानी शिमला में डाक सेवक द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में डाक सेवक के खिलाफ शिमला के बालूगंज थाना में मामला भी दर्ज हो गया है।
पुलिस मिली शिकायत के मुताबिक डाक विभाग में सेवाएं दे रहे डाक सेवक नीतीश पुत्र राजेश निवासी गुरुग्राम के दस्तावेज विभागीय जांच में फर्जी पाए गए है। जिसके बाद विभाग ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
डाक विभाग निरीक्षक शिमला उपमंडल विजय ने डाक सेवक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी के दस्तावेजों की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच चल रही है।
अगस्त माह में एक युवक पर फर्जी दस्तावेज पेश कर नौकरी करने मामला सामने आया। जाली दस्तावेजों की शिकायत मिलने के बाद विभाग नियमानुसार भर्ती होने वाले कर्मचारियों के दस्तावेजों की वैरिफिकेशन करवा रहा है, जिसमें फर्जी दस्तावेजों से भर्ती होने के ये मामले सामने आ रहे हैं।