रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-09-2024
शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद के बीट आज विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने मंडी के जेल रोड़ स्थित मस्जिद को लेकर रोष रैली निकाली और नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने इस मस्जिद को तुरंत गिराने की मांग उठाई।
हिंदू संगठनों के लोगों का कहना है कि मंडी के जेल रोड़ में जो मस्जिद बनी है वो अवैध निर्माण है और इसे लोक निर्माण विभाग की भूमि पर बनाया गया है। इसलिए इसे तुरंत प्रभाव से गिराया जाना चाहिए। वक्फ बोर्ड बहुत सी संपतियों को हड़पने का काम कर रहा है जोकि गलत है। मंडी शहर की भी बहुत सी सरकारी संपतियों पर आज वक्फ बोर्ड का कब्जा हो गया है।
हिंदू संगठनों ने निगम प्रबंधन को दो दिनों का समय दिया है। यदि दो दिनों में अवैध निर्माण को नहीं गिराया गया तो फिर से वे सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेंगे। उधर नगर निगम मंडी के कमिश्नर के अनुसार मस्जिद का कुछ हिस्सा लोक निर्माण विभाग की भूमि पर बना हुआ है। इसी कारण नगर निगम ने इसका नक्शा पास नहीं किया है।
इस पूरे मामले के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जो दो दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।