रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-09-2024
शिमला में व्यापार मंडल द्वारा अवैध मस्जिद गिराने के पक्ष में शेरे पंजाब से लेकर सीटीआओ तक शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में युवाओं,व्यापारियों, महिलाओं ने भाग लिया। शिमला के साथ-साथ शोघी, घनाहट्टी टुटू, बालूगंज आदि सभी जगह बंद का आह्वान था।
संजौली मस्जिद विवाद में धामी व्यापार मंडल की ओर से भी बाजार बंद करने का आह्वान किया गया था जिसमें बाजार पूरी तरह से बंद रहा
जिसमें पूरी तरह से सभी दुकानें बंद रही और लोगों ने आक्रोश रैली पूरे धामी इलाके में निकाली गई ।
व्यापार मंडल धामी प्रधान संजीव सूद उप प्रधान प्रेम ठाकुर महासचिव सीताराम वर्मा सचिव पमू व समस्त व्यापारी वर्ग के अलावा स्थानीय लोगो ने शांति प्रिया ढंग से पूरे बाजार में रैली आक्रोश निकाली सभी में आक्रोश इस बात का है कि पिछले कल बुधवार को जो संजौली में लाठी चार्ज हुआ उसके खिलाफ लोगों भारी गुस्सा है ।
समस्त जनता का कहना कि संजौली मस्जिद विवाद में आम आदमी द्वारा शांतिपर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के बावजूद प्रशासन ने महिलाओं बच्चों पर लाठियां बरसाई गई जिससे महिलाओं बच्चों को चोटे आई है इस कारण जनता मे भारी आक्रोश होने के कारण प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके रोष व्यक्त किया।